मंगलवार, 21 सितंबर 2021

कपूर खानदान की मोस्ट पॉपुलर मेंबर्स में हैं करीना

कविता गर्ग     
मुबंई। करीना कपूर, कपूर खानदान की मोस्ट पॉपुलर मेंबर्स में से एक हैं। एक्ट‍िंग डेब्यू करने से पहले करीना ने कुछ समय के लिए कंप्यूटर स्टडीज में एडमिशन लिया था। आज एक्ट्रेस के 41वें बर्थडे के मौके पर आइए करीना के उस पुराने इंटरव्यू की चर्चा करते हैं। जहां उन्होंने अपने इस कोर्स के बारे में बताया था।
एप‍िसोड में करीना ने हार्वर्ड यूनिवर्स‍िटी में एडमिशन को लेकर बातें की थी। उन्होंने इस एडमिशन के बाद अपने फैमिली का शॉकिंग रिएक्शन भी साझा किया था। करीना कहती है।
 मेरे लिए एक अच्छा समय और मस्ती करने के पल जैसा था। करीना ने बताया कि उनकी मां बबीता कपूर और बहन कर‍िश्मा कपूर चाहती थीं कि वे तीन महीनों के लिए हार्वर्ड ना जाएं। लेक‍िन करीना ने जाने की तैयारी शुरू कर ली थी।
उन्होंने अपने फॉर्म्स भरे और हार्वर्ड में माइक्रो कंप्यूटर्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पढ़ने चली गईं। आगे करीना ने अपने पर‍िवार का रिएक्शन बताया। वे कहती हैं- 'वह पल मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्ध‍ि थी। सभी लोग ऐसे रिएक्ट कर रहे थे कि मेरी भतीजी, मेरी ये, मेरी वो। हार्वर्ड चली गई है। कपूर गर्ल, दिमाग है नहीं और हार्वर्ड गई हैं। वे सभी ओवर रिएक्ट कर रहे थे। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि मैं हार्वर्ड गई थी। उन्होंने इसका खूब जश्न मनाया।
हार्वर्ड में करीना का अनुभव कैसा रहा इसपर एक्ट्रेस कहती हैं- 'मैं उसे कोई पार्टी नहीं कहूंगी. वो बहुत मुश्क‍िल था। मैं सुबह साढ़े 4 बजे उठती थी, फिर लाइब्रेरी जाती थी, अपने असाइनमेंट्स को पूरा करने की कोश‍िश करती थी। 
लेकिन जल्द ही करीना ने अपना मन बदला और एक्ट्रेस बनने के अपने सपने को पूरा करने वापस आईं. साल 2000 में करीना ने फिल्म रिफ्यूजी में अभ‍िषेक बच्चन के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया।  शुरुआती दिनों में कर‍ियर में उन्होंने उतार-चढ़ाव देखे लेक‍िन जल्द ही वे कई सुपरह‍िट फिल्मों का हिस्सा बन गईं। उन्होंने कभी खुशी कभी गम, ओमकारा, जब वी मेट, हीरोइन, 3 इड‍ियट्स आद‍ि फिल्मों में काम किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...