अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधान परिषद सदस्य त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या के मामले में बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जम्मू में गांधीनगर के प्रीत नगर निवासी बलबीर सिंह (67) उर्फ बिल्ला तथा जम्मू में संभा के जॉर्ज गांव के निवासी राजेंद्र चौधरी (33) उर्फ राजू गंजा के तौर पर हुयी है। दोनों को पूछताछ हेतु सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अदालत में पेशी के दौरान पुलिस ने कहा कि इस मामले बाकी फरार आरोपियों की तलाश, हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार और घटना के समय पहने गए कपड़ों की बरामदगी के लिए आरोपियों को पंजाब और जम्मू ले जाने की आवश्यकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.