रविवार, 26 सितंबर 2021

एक-दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। मॉडल द्वारा इंदौर के चौराहे पर डियर एक्ट के वीडियो के हंगामा खड़ा करने के बाद अब एक ऐसा ही एक-दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छतरपुर के मंदिर परिसर में एक युवती सेकंड हैंड जवानी गाने पर नृत्य करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो के सामने आते ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है। हिंदूवादी संगठनों ने सोशल मीडिया पर आपत्ति दर्ज कराते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग शुरू कर दी है।
दरअसल सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती सेकंड हैंड जवानी गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर का बताया जा रहा है। हिंदूवादी संगठनों ने सोशल मीडिया पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठानी शुरू कर दी है। मंदिर के महंत ने कहा है कि भगवान के घर के आंगन में फिल्मी गाने पर डांस करने वाली लड़की के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। क्योंकि इस तरह की हरकत करते हुए युवक और युवतियां मंदिर, मठ एवं आश्रमों को बदनाम करने का काम कर रही हैं।
डांस करने वाली युवती छतरपुर की रहने वाली बताई गई है और उसका नाम आरती साहू बताया जा रहा है। आरती अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो डालती रहती है। अभी तक यूट्यूब पर उसके 2500000 फॉलोवर हैं। लेकिन उसके इस डांस पर बजरंग दल समेत कई अन्य हिंदूवादी संगठन लाल-पीले होकर उसकी इस हरकत का विरोध कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि चंद रुपयों और प्रसिद्धि पाने की खातिर युवती की ओर से यह फूहडता भरी हरकत की गई है। आरती ने फोन पर हुई बातचीत में कहा है कि उनके डांस के भीतर फ़ूहड़ता नहीं है। डांस करते समय वह पूरी सभ्यता के साथ फुल ड्रेस में थी और उसने जो कुछ किया है, उसमें कुछ भी अश्लील नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...