रविवार, 12 सितंबर 2021

हाई एल्टिट्युड एरियल डिफेंस सिस्‍टम को हटाया

काबुल/ वाशिंगटन डीसी। अफगानिस्‍तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अमेरिका ने सऊदी अरब में तैनात पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और टर्मिनट हाई एल्टिट्युड एरियल डिफेंस सिस्‍टम को हटा दिया है। आखिर अफगानिस्‍तान में अमेरिकी सैनिकों के हटने के बाद बाइडन प्रशासन ने सऊदी अरब में यह कदम क्‍यों उठाया। क्‍या अमेरिका ने सच में सऊदी अरब का साथ छोड़ दिया। इसके पीछे बाइडन प्रशासन की क्‍या रणनीति है। अमेरिका की इस रणनीति के पीछे चीन का क्‍या लिंक है। आइए जानते हैं विशेषज्ञों की राय।

प्रो. हर्ष पंत का कहना है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन अब सेना को पूरी तरह से चीन पर केंद्र‍ित करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि अब बाइडन प्रशासन का पूरा ध्‍यान चीन पर होगा जो राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर उसका मुख्‍य प्रतिद्वंदी बनकर उभरा है। प्रो. पंत ने कहा कि बाइडन ने शुरू में यह संकेत दिया था कि वह ईरान के साथ तनाव कम करेंगे। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका अंतरराष्‍ट्रीय परमाणु समझौते पर फिर से बातचीत करने का इच्‍छुक हैं। 
हालांकि, बाइडन के पूर्ववर्ती डोनाल्‍ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ सख्‍त रुख अपना रखा था। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय को लगता है कि खाड़ी देशों में अब जंग का खतरा कम हुआ है। इस बीच, सऊदी अरब ने खुद से हूती विद्रोहियों के खिलाफ अपनी सुरक्षा को मजबूत कर लिया है। उन्‍होंने कहा कि इसी रणनीति के तहत अमेरिका ने खाड़ी देशों सऊदी अरब, इराक, कुवैत, जॉर्डन से आठ पैट्रियोटऐंटी मिसाइल स‍िस्‍टम हटाने का फैसला लिया था। उन्‍होंने कहा कि बाइडन प्रशासन के रुख में यह बदलाव खाड़ी देशों में तनाव के कम होने और सऊदी अरब-ईरान में बातचीत शुरू होने और अमेरिका के रणनीतिक अनिवार्यता में बदलाव के बाद आया है। बाइडन प्रशासन ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है जब अफगानिस्‍तान से भी अमेरिकी अभियान खत्‍म हो गया है। इस वजह से इस इलाके से सैनिकों और हथियारों को कम किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...