भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा समाजवादी जन सन्देश बूथ यात्रा के सातवे दिन मालेंड़ी,बधेव कुन्नु खेडा,मुडेट,कसेरवा खुर्द, टिटौली, टपराणा,पीरखेडा,दरगाहपुर,आदी गावो मे जनसमर्थन सपा सरकार को बनाने के लिये किया गया। सपा नेता अब्दुल गफ्फार मलक ने वीरेंद्र जाट के निवास पर कहा कि जाट ओर मुस्लिम एक साथ मिलकर गठबंधन प्रत्यासि को जिताकर हिन्दू मुस्लिम आस्था के प्रतिक चौ,चरण सिंह को समर्पित करेंगे। जोगी समाज के युवाओ ने रविन्द्र प्रधान जोगी का जोरदार स्वागत किया' यात्रा मे जन सन्देश सपा नेता जबरदीन मलिक,मधू देशवाल,इस्लाम धोबी मुडेट,दीपक जोगी,रवि जोगी,साहिल जोगी,सुभाष कश्यप,कृष्णपाल जोगी,नदीम,राकिब जोगी,वादिल जोगी,जफर अली जोगी,राहत खान,सपा नेता नासीर खान(पूर्व प्रधान)प्रवेश कोरी,कपिल जाट,रियासत दर्जी,अख्तर शेख,सरफराज शेख आदी से किया गया। यात्रा का रात्रि पड़ाव सपा नेता समरयाब काशमी के निवास हथछोया पर रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.