रविवार, 5 सितंबर 2021

वेबसीरीज '92 डेज' बनाने जा रहे हैं एक्ट्रेस सलमान

कविता गर्ग        
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान वेबसीरीज '92 डेज' बनाने जा रहे हैं।
सलमान खान अपने बैनर 'सलमान खान फिल्म्स' तले वेब सीरिज '92 डेज' बनाने जा रहे हैं। इस वेब सीरीज की शूटिंग 04 अक्‍टूबर से शुरू होने वाली है। इस वेब शो की शूटिंग आगरा, धौलपुर, मुरैना, ग्‍वालियर, दतिया, झांसी, ओरछा और चंदेरी के लोकेशनों पर होगी। सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा इस सीरीज में लीड रोल में हैं जबकि अन्य कलाकार दक्षिण भारत से लिये गये है।
बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज की कहानी थोड़ी बहुत फिल्म 'बागबान' की तरह है। इसे वेब सीरीज को सलमान के साथ-साथ दक्षिण भारत के दो और प्रोडक्शन हाऊस प्रोड्यूस कर रहें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...