रविवार, 26 सितंबर 2021

88वें मिनट में पीएसजी को 2-0 से आगे किया

पेरिस। फ्रेंच लीग में शीर्ष पर चल रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने मोंटपेलियर को 2-0 से हराकर लगातार आठवीं जीत दर्ज की। पार्स डेस प्रिंसेस स्टेडियम में मिडफील्डर इदरिसा गुये ने 14वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी जूलियन ड्रेक्सलर ने 88वें मिनट में पीएसजी को 2-0 से आगे कर दिया। जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।
पीएसजी की टीम एक बार फिर सुपरस्टार लियोनल मेस्सी के बिना उतरी जो घुटने में सूजन के कारण दो मैचों में नहीं खेल पाए हैं और मंगलवार को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ होने वाले चैंपियन्स लीग मुकाबले के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे हैं। अन्य मैचों में गत चैंपियन लिली ने स्ट्रेसबर्ग को 2-1 से हराया जबकि नीस ने सेंट एटीने को 3-0 से शिकस्त दी। लियोन ने लोरियेंट से 1-1 से ड्रॉ खेला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...