सैन डिएगो। शीर्ष वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव ने सैन डिएगो ओपन टेनिस के दूसरे दौर में वाइल्ड कार्डधारी ब्रेंडन नकाशिमा को 6.2, 6.1 से मात दी। रूस के 23 वर्षीय रूबलेव की पांचवीं रैंकिंग है और वह चार बार ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुके हैं।
अब उनका सामना छठी वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन से होगा। जिन्होंने लॉयड हैरिस को 4 . 6, 6 . 3, 6 . 2 से मात दी। पांचवीं रैंकिंग वाले हुबार्ट हुरकाज और आठवीं रैंकिंग प्राप्त डैन इवांस ने भी अगले दौर में जगह बनाई । हुरकाज ने क्वालीफायर एलेक्स बोल्ट को 7 . 6, 6 . 1 से और इवांस ने दो बार के ग्रैंडस्लैम उपविजेता केविन एंडरसन को 7 . 6, 7 . 5 से हराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.