शनिवार, 4 सितंबर 2021

5 सितंबर को उत्साह के साथ मनेगा 'टीचर्स डे'

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। टीचर्स डे हर साल हम बड़े उत्साह के साथ 5 सितंबर को मनाते हैं और अपने शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधकृष्णन का जन्म हुआ था। डॉ. सर्वपल्ली राधकृष्णन एक बहुत बड़े विद्वान और शिक्षक थे। इन्होंने अपने जीवन के 40 साल शिक्षक के रूप में बीताए थे। डॉ. सर्वपल्ली राधकृष्णन की लगन और उनके योगदान को देखते हुए उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसे हम टीचर्स डे भी कहते हैं।
शिक्षक हमारे जीवन में एक महत्तवपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक हमें जीवन में सही-गलत का फर्क बताते हैं। शिक्षक के भिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। जिस तरहं हमारे शरीर को स्वास्थ रहने के लिए भोजन की आवश्यकता पड़ती है उसी तरहं जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा की जरुरत होती है। शिक्षक हमारे अंदर की अच्छाईयों को पहचानकर हमें एक अच्छा इंसान बनने में मदद करते हैं। हम सभी को शिक्षकों के योगदान के लिए उनका सम्मान करना चाहिए। शिक्षक के बिना एक बच्चे का जीवन अंधेरे से भरा हुआ होता है। ऐसे में सभी बच्चों के पास अपने शिक्षकों को थैंक्यू कहने के लिए यह दिन बेहद खास होता है। आज हम इस टीचर्स डे को खास बनाने के लिए सभी बच्चों को बताने जा रहे हैं कि वो अपने शिक्षकों को क्या गिफ्ट दे सकते हैं।
एक टीचर के लिए पेन से बड़ा कोई गिफ्ट नहीं हो सकता। पेन हमेशा टीचर के साथ रहता है। पेन का इस्तेमाल टीचर हमेशा ज्ञान देने के लिए करते हैं। इसलिए आप अपने टीचर को पेन देकर काफी खुश कर सकते हैं।टीचर्स डे पर टीचर को डायरी गिफ्ट करना बेहद खास हो सकता है। टीचर्स डायरी में हमेशा जरुरी चीजें नोट करते हैं, इस कारण डायरी हमेशा टीचर्स के पास रहती है। आप डायरी गिफ्ट करके इस टीचर डे को खास बना सकते हैं।टीचर्स डे पर ग्रीटिंग कार्ड देना काफी अच्छा विकल्प है। ग्रीटिंग कार्ड पर आप टीचर के प्रति अपने भाव लिख कर उन्हें भेंट कर सकते हैं। इससे आपके टीचर्स काफी खुश हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...