सदींप मिश्र
बरेली। बरेली कॉलेज में तीसरी मेरिट के छात्रों के स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हो रहे हैं। पहली और दूसरी मेरिट में भी कई छात्र प्रवेश लेने से वंचित रह गए थे। ऐसे करीब 50 छात्रों ने कॉलेज के ग्रीवांस सेल में प्रवेश के लिए आवेदन दिया है। कॉलेज प्रशासन ने इन छात्रों को प्रवेश देने का मौका दिया है। इन छात्रों के प्रवेश और तीसरी मेरिट के छात्रों के प्रवेश के बाद सीटें खाली रहीं तो फिर चौथी मेरिट जारी की जाएगी।
हालांकि छात्रों को 6 सितंबर तक ही विश्वविद्यालय में 100 रुपये शुल्क के साथ छात्र का प्रवेश पंजीकरण होगा। उसके बाद 400 रुपये विलंब शुल्क देना होगा। प्रवेश समन्वयक डा. वीपी सिंह ने बताया कि पहली और दूसरी मेरिट में आने वाले बीए में 34, बीएससी जीव विज्ञान में चार, बीएससी गणित में तीन और बीकॉम में नौ छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। छात्रों का कहना है कि वह किन्हीं कारणों से प्रवेश नहीं ले सके थे। ऐसे छात्रों को प्रवेश का मौका दिया जाएगा।
1 लाख 10 हजार से अधिक हुए प्रवेश।
विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों में शनिवार रात 7 बजे तक 110132 प्रवेश हो चुके थे और 63805 का पंजीकरण शुल्क भी जमा हो गया था। सबसे ज्यादा 66085 प्रवेश बीए में ही हुए हैं। बीएससी में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर 26 हजार हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.