बुधवार, 1 सितंबर 2021

कार व टेंपो की भिड़ंत में 4 लोगों की मौंत हुईं

हरिओम उपाध्याय                 
बदायूं। बदायूं थाना कादरचौक कस्बा के पास स्विफ्ट कार और टेंपो की भिड़ंत में टेंपो सवार चार लोगों की मौत हो गई व 6 लोग घायल हैं और एक गंभीर बताया जाता। जिसे जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है।
 बदायूं कादरचौक मार्ग पर कस्बा कादर चौक के समीप आज सुबह टेंपो और स्विफ्ट कार की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें टेंपो पर सवार लोगों में जनपद कासगंज के गांव बजेड़ा निवासी रामबाबू 50 वर्ष पुत्र आलम सिंह आंवला बरेली के गांव ताजगंज निवासी राजपाल 35 वर्ष पुत्र प्रकाश और टेंपो चालक अंसार का 6 वर्षीय बेटा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पूनम पत्नी भीकम निवासी गांव अख्ताऊ थाना गंज जिला कासगंज अलीगढ़ इलाज को ले जाते समय रास्ते में मौत।
बताया जाता है कि कासगंज जनपद के बजेड़ा निवासी रामबाबू के पैर में फ्रैक्चर था। वह अपने पुत्र मुनेंद्र 30 वर्ष के साथ बदायूं इलाज को टेंपो से आ रहा था। साथ में मुनेंद्र की मौसी कासगंज के थाना गंज के गांव अख्ताऊ निवासी पूनम 35 वर्ष पत्नी भीकम भी थीं। कादरचौक कस्बा पेट्रोल टंकी के निकट यह हादसा हुआ। इस घटना में टेंपो चालक अंसार गंभीर रूप से घायल है। मृतक रामबाबू का पुत्र मुनेंद्र बेहद गंभीर है जिसे बरेली रेफर किया गया है।
स्विफ्ट कार में सवार गाजियाबाद गोविंद नगर के निवासी शेखर अवस्थी, संगीता अवस्थी और साहिल अवस्थी इनके भी चोटें आई हैं। यह अपनी कार से गाजियाबाद से कासगंज जा रहे थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। घटना के बाद जिला अस्पताल में एकत्र परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...