शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

यूके: डिजायर के खाई में गिरने से 3 लोग घायल हुए

पंकज कपूर     
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में गंगोत्री हाईवे पर डबरानी गांव के पास देर रात एक स्विफ्ट डिजायर के खाई में गिरने से यूपी के औरया जिले के निवासी तीन लोग घायल हो गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों व मृतक के शव को खाई से निकाला। जहां से घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोत्री की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 79डब्ल्यू/ 9256 विगत देर रात दुर्घाटनाग्रस्त होकर खाई में जा गरी।
एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकालने का अभियान शुरू किया गया। टीम ने 29 वर्षीय रिशेष ऊर्फ अंशुल, 28 वर्षीय रमेश सिंह, 34 वर्षीय विशाल कुशवाह को घायलावस्था में खाई से बाहर निकाला गया। जबकि 32 वर्षीय हर्ष मिश्रा की खाई में ही मृत्यु हो गई थी। उसके शव को बाहर निकाला गया। सभी लोग उत्तर प्रदेश के औरया जिले के सत्येश्वर नगर के रहने वाले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...