सोमवार, 6 सितंबर 2021

यूपी: 3 महिलाओं समेत बदमाशों ने अपहरण किया

हरिओम उपाध्याय           
आजमगढ़। परिवार की महिलाओं के साथ दुल्हन लेने जा रहे दूल्हे का परिवार की तीन महिलाओं समेत बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। जिससे बुरी तरह हडकंप मच गया। तकरीबन 3 घंटे बाद अपहरणकर्ताओं ने दूल्हे और परिवार की महिलाओं को लूटपाट करने के बाद छोड़ दिया।
आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार निवासी मोहम्मद परवेज पुत्र नजीर की शादी अहरौला के गहजी भिल्मपट्टी गांव निवासी मोहम्मद सरताज की पुत्री से आज होनी तय थी। परवेज की बारात हंसी खुशी के बीच सरदहा से गहजी भिल्मपट्टी गांव के लिये निकली और कप्तानगंज कोईनहा मार्ग से होते हुए गहजी भिल्मपट्टी जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने हथियारों के बल पर कार को रूकवाते हुए उसे अपने कब्जे में कर लिया। बदमाश दूल्हे और कार में बैठी महिलाओं का कार समेत अपहरण कर ले गए। मामले का पता चलते ही परिवार जनों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी दूल्हे की ससुराल तक जा पहुंची। घटना के संबंध में जब पुलिस को जब जानकारी दी गई तो अपहरण की वारदात से हडबढ़ाई पुलिस भी अपहरणकर्ताओं को दबोचने के प्रयासों में लग गई। इसी बीच अपहरणकर्ता दूल्हे और उसकी परिवार की तीनों महिलाओं को लूटपाट करने के बाद कार से उतरकर रास्ते में फरार हो गए। उधर बिलरियागंज इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। डर के कारण दूल्हा थाने आया था, जिसे अहिरौला पुलिस अपने साथ ले गई है। अहिरौला थाने के सब इंस्पेक्टर जावेद अख्तर का कहना है कि दूल्हे को वापस पहुंचा दिया गया है। दूल्हा दुल्हन के परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...