सोमवार, 20 सितंबर 2021

कारोबार: 34 पैसे गिरकर 73.82 पर पहुंचा रुपया

कविता गर्ग       
मुंबई। विदेशी बाजार में अमेरिकी डॉलर में मजबूती के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में उसके मुकाबले 34 पैसे गिरकर 73.82 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में नरमी की वजह से भी रुपये को नुकसान हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 73.82 पर खुला जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 34 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.48 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत चढ़कर 93.34 पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 1,552.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला सूचकांक 49.39 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,966.50 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 27.35 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,557.80 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.88 प्रतिशत गिरकर 74.68 डॉलर प्रति बैरल पर था।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...