अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर कम होती दिखाई दे रही है। कोरोना का आंकड़ा अब 30 हजार के नीचे पहुंच चुका है। कोरोनावायरस का संक्रमण भले ही कम हो रहा हो लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है। आने वाले त्योहारों को देखते हुए अभी से तीसरी लहर की चेतावनी जारी की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 28 हजार 326 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 260 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 36 लाख 52 हजार 745 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 3 हजार 476 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 29 लाख 2 हजार 351 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 46 हजार 918 लोगों की मौत हो चुकी है।देश में अब तक 85,60,81,527 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 68,42,786 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। केरल में शनिवार को कोविड-19 के 16,671 नए मामले सामने आए और 120 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,13,964 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 24,248 पर पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,14,627 नमूनों की जांच हुई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मौजूदा समय में, राज्य में 1,65,154 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 12.2 फीसदी अस्पताल में भर्ती हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एर्नाकुलम जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 2,500 नए मामले सामने आए. इसी बीच शनिवार को राज्य में 14,242 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 44,23,772 हो गई। महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,276 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,41,119 हो गई जबकि 58 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,38,834 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इससे पहले शुक्रवार को राज्य में 3,286 नए मामले सामने आए थे और 51 मरीजों की मौत हुई थी. बीते 24 घंटे में 3,723 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,60,735 हो गई है।
तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 1,724 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,55,572 हो गई जबकि 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,476 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,635 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,02,833 हो गई है। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,263 हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.