सोमवार, 20 सितंबर 2021

29 सितंबर को जनसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका

सत्येंद्र पंवार      

मेरठ। स्वतंत्रता संग्राम की क्रांतिधरा के ऐतिहासिक मैदान पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की साढे 4 वर्ष की नाकामियों को जनता के बीच उजागर करने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आगामी 29 सितंबर को जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी सिंह गर्जना करेंगे। सोमवार को महानगर के बुढ़ाना गेट स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर आयोजित की गई प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पता नहीं अपनी किस उपलब्धि का प्रचार करते हुए घूम रहे हैं। कोरोना काल में मरीजों के अस्पताल में भर्ती न होने, लोगों के सिर पर सिलेंडर ढोने, सरकार की नाकामियों के कारण पैदल चलकर घरों को जाते मजदूरों के बीच रास्ते में दम तोड़ने की उपलब्धि सरकार के नाम पर दर्ज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए बहुमत हासिल कर अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि महानगर में आगामी 29 सितंबर को आयोजित की जाने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की जनसभा में तकरीबन डेढ़ लाख कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अवनीश, महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रदेश के महासचिव विदित चौधरी, प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी अजीत सिंह डोला व प्रदेश सचिव शहर प्रभारी नसीम खान उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...