रविवार, 26 सितंबर 2021

25 हज़ार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

संदीप मिश्र       
बरेली। चोरी, जानलेवा हमले के मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 25 हज़ार के इनामी शातिर अपराधी बबलू खां को पकड़ने में आखिरकार पुलिस को सफलता मिल ही गई। बरेली एसटीएफ और पीलीभीत एसओजी ने घेराबंदी के बाद उसे अमरिया के मुडलिया गौसू गांव के पास से धर दबोचा। उसके पास से 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। रविवार को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
मूल रूप से इज्जतनगर (बरेली) के परतापुर जीवन सहाय गांव निवासी बबलू खां शातिर अपराधी है। उस पर चोरी, लूट, डकैती और जानलेवा हमला करने के करीब 19 मुकदमे दर्ज हैं। यह मुकदमें उत्तराखंड के किच्छा, लखीमपुर खीरी, बरेली, जनपद के बिलसंडा, उन्नाव जनपद तक अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। चोरी और जानलेवा हमले के मामलों में कई जगह से वह लंबे समय से फरार था।
उस पर जिला पुलिस ने 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया था। कुई बार प्रायास करने के बाद भी धरपकड़ नहीं हो सकी थी। इसके बाद बरेली एसटीएफ को भी लगाया गया था। पिछले कई दिनों से एसटीएफ बरेली के इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह, पीलीभीत एसओजी के प्रभारी गौरव विश्नोई टीम के साथ सुरागरसी में जुटे हुए थे।
इस बीच सूचना मिली कि आरोपी अमरिया के गांव मुडलिया गौसू के पास है। इस पर टीम ने दबिश दी और शनिवार देरशाम उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर तमंचा कारतूस बरामद हुआ। अमरिया थाने में आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की गई।
लंबे समय से 25 हज़ार का इनामी बबलू खां फरार था। एसटीएफ और एसओजी टीम ने उसकी गिरफ्तारी की और जेल भेजा गया है। आरोपी पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...