हरिओम उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। साइबर ठग ने एटीएम क्लोन करते हुए एक व्यक्ति के खाते से तकरीबन डेढ़ लाख रुपए अपने खाते में स्थानांतरित कर लिए। साइबर हेल्प सेंटर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बैंकिंग लोकपाल की सहायता से पीड़ित के खाते में 50 हजार रुपए वापस करा दिए। एक अन्य मामले में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पीड़ित के खाते से साइबर ठग द्वारा उड़ाए गए 20 हजार रुपए भी साइबर सेल सेंटर ने वापस करा दिए हैं।
शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर गढ़ी निवासी राम अवतार पुत्र दलबीर सिंह के खाते से साइबर ठग ने उसके एटीएम का क्लोन बनाकर 1 लाख 49 हजार 998 रूपये अपने खाते में स्थानांतरित कर लिए थे। जैसे ही इस फ्रॉड का पीड़ित रामअवतार को पता चला तो उसने तुरंत ही साइबर हेल्प सेंटर के पास पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए मदद की गुहार लगाई। साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने पीड़ित का सहारा बनते हुए तमाम फ्रॉड से बैंकिंग लोकपाल को अवगत कराया। बैंकिंग लोकपाल की ओर से की गई कार्यवाही के तहत 50 हजार रूपये की धनराशि पीड़ित के खाते में वापिस करा दी।
इसी तरह शाहपुर निवासी देवव्रत पुत्र सुधीर बालियान को साइबर ठग ने व्यापारी बनकर उसके पास मनी रिक्वेस्ट भेजी। जिसके चलते जैसे ही देवव्रत ने मनी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की तो उसके खाते से 20 हजार रुपए की धनराशि साइबर ठग के खाते में स्थानांतरित हो गई। देवव्रत ने साइबर हेल्प सेंटर के पास पहुंचकर अपने साथ हुए फ्रॉड की शिकायत की। साइबर हेल्प सेंटर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए भारत पे को इस फ्राड से अवगत कराया। जिसके चलते कंपनी की ओर से की गई कार्यवाही के बाद उसके खाते से हडपी गई 20 हजार रूपये की संपूर्ण धनराशि देवव्रत के खाते में वापिस आ गई। पीड़ितों ने साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर प्रभारी की ओर से की गई कार्यवाही के लिए धन्यवाद अदा किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.