सोमवार, 20 सितंबर 2021

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 से शुरू हुईं

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर 2021 यानी आज से शुरू हो गई है। सीबीएसई द्वारा सीटेट 2021 का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में देश के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ध्यान दें कि सीटेट 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-आवेदन करने की आखरी डेट 19 अक्टूबर है। वहीं 20 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। 
सीआईटी 2021 आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 20 अक्टूबर 2021 दोपहर 3:30 तक
सीआईटी 2021 परीक्षा की तारीख- 16 दिसंबर 2021 से लेकर 13 जनवरी 2022 तक एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
सीटेट के प्राइमरी स्टेज (कक्षा 1 से 5) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed), बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) या बीएड (B.Ed) का डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए।
वहीं सीटेट के सेकेंडरी स्टेज (कक्षा 6 से 8) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ बीएड (B.Ed) या इसके समकक्ष कोई डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए।
लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें या खुद को रजिस्टर करें।
आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
 अब सबमिट पर क्लिक करें। आपका आवेदन पत्र जमा हो गया है।
कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत लिए उसी की एक हार्ड कॉपी लेकर रख लें।
सीआईटी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन शुल्क।
सीटेट परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले जनरल और OBC कैटेगरी के उम्मीदावरों को एक पेपर के लिए 1000 रुपए जमा करने होंगे। वहीं दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी / एसटी/ दिव्यांग उम्मीदावरों को एक पेपर के लिए 500 रुपए फीस के तौर पर देने होंगे वहीं दोनो पेपर के लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 
देश में शिक्षक बनने के लिए और केंद्रीय स्कूलों में पढ़ाने की योग्यता प्राप्त करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में बाकी राज्यों की शिक्षक पात्रता परीक्षा की तुलना में भारी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। दरअसल सीआईटीमें सफल होने के बाद अभ्यर्थी देश भर के किसी भी केंद्रीय स्कूल में पढ़ा सकते हैं। सीबीएसई ने एक नोटिस के जरिए जानकारी दी कि सीआईटी का आयोजन ऑनलाइन मोड में दिसंबर में किया जा सकता है। इसे लेकर पूरी जानकारी और स्पष्टीकरण अभी सीबीएसई की ओर से आना बाकी है। सीआईटीके पहले राउंड का आयोजन इस साल 2021 में एक बार हो चुका है और अब दूसरे राउंड का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी

'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी  बृजेश केसरवानी  लखनऊ/प्रयागराज। विश्व के सबसे विशाल आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम '...