सोमवार, 13 सितंबर 2021

भरभराते हुए जमीन पर गिरीं 2 मंजिला इमारतें

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी जनपद के सब्जी मंडी इलाके में जर्जर हो चुकी 2 मंजिला इमारत भरभराते हुए जमीन पर आ गिरी। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के प्रयासों में जुटी हुई हैं।
सोमवार की सवेरे तकरीबन पूरे 12.00 बजे उत्तर पश्चिमी जनपद के सब्जी मंडी इलाके में स्थित जर्जर हो चुकी 2 मंजिला इमारत अचानक से भरभराकर जमीन पर आ गिरी। इमारत के जमींदोज होते ही आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस दमकल विभाग की टीम को लेकर मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत ही राहत और बचाव शुरू कर दिए हैं। जमींदोज हुई इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे हुए होने की आशंका जताई जा रही है।
दरअसल यह इमारत पिछले काफी समय से जर्जर हुई खड़ी थी। इस दुर्घटना के बाद विपक्ष की ओर से लगातार खतरनाक इमारतों का सही तरीके से सर्वे ना कराए जाने और अधिकारियों द्वारा कोई समुचित कार्यवाही ना किए जाने को लेकर नगर निगम के ऊपर कई गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। साथ ही जर्जर इमारत के जमींदोज होने को लेकर निगम को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। विपक्ष का साफ तौर पर कहना है कि निगम के नेतागण अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। उन्हें जनता की जान और माल से कोई लेना देना नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...