पंकज कपूर
रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअल के माध्यम से जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारी व चिकित्सा अधीक्षको से किये जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्यो की गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन सतप्रतिशत नही हो पा रहा है उस क्षेत्र के लोगों की लिस्ट तैयार कर छूटे हुये लोगों को विशेष अभियान चलाकर सतप्रतिशत वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिये कि जिस स्थानो में छूटे हुये लोगों की लिस्ट तैयार हो गयी है वे सीएमओ डाॅ. डीएस पंचपाल व वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी डाॅ. हरेन्द्र मलिक से समन्वय करते हुये प्लानिंग के तहत वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि प्रतिदिन कम से कम प्रत्येक विकास खण्ड में आठ हजार से अधिक वैक्सीनेशन होना चाहिये ताकि लक्ष्य को समय पर पूर्ण किया जा सकें। उन्होने सीएमओ व एसीएमओ को निर्देश दिये कि वे फिल्ड में जाकर माॅनिट्रिगं करें व प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि वैक्सीनेश के कार्यो को गम्भीरता से ले इसमे किसी भी प्रकार की हीला हवाली को बरदास्त नही की जायेगी यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
उन्होने सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षको को निर्देश दिये कि जिन कर्मचारियों द्वारा कार्यो में हिला हवाली बरती जा रही है उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये कि वे कम वैक्सीनेशन वाले क्षेत्र के ग्राम प्रधानो से छूटे हुये लोगों की लिस्ट लेकर आज ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी, आशा को वैक्सीनेशन से छुटे हुये लोगों की लिस्ट शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन के कार्यो में यदि कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो वे सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराये ताकि समस्या का त्वरित गति से समाधान किया जा सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, एएसपी मिथलेश सिंह, सीएमओ डाॅ0 डीएस पंचपाल, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 महेश कुमार, एसीएमओ डाॅ0 हरेन्द्र मलिक, डाॅ0 अविनाश खन्ना, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा, डीपीआरओ विद्या सिंह सोमनाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी सहित वर्चुअल के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी व चिकित्साधिकारी जुड़े थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.