अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गुरुवार को जनपद गाज़ियाबाद में डेंगू के 13 नए मरीज मिले। जिनमें 5 बच्चे शामिल हैं। नए मिले पीड़ितों में एक तीन वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे संतोष अस्पताल के पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिले में अब डेंगू के कुल 217 मरीज हो गए हैं। इनमें 42 बच्चे और 102 बुजुर्ग शामिल हैं। शेष 73 मरीजों की आयु 20 से 45 वर्ष के बीच है।
पिछले 24 घंटों की अवधि में जिला मलेरिया विभाग की सर्वे टीम को 27 नई जगहों डेंगू का लार्वा मिला है। लार्वा के सबसे अधिक 7 मामले गोविंदपुरम में मिले। दूसरे स्थान पर इंदिरापुरम रहा जहां 5 मामले थे। जबकि कैलाश नगर में 2, राज नगर एक्सटेंशन में 3, नेहरू नगर में 2, महेन्द्रा एंक्लेव में 2, शास्त्री नगर में 3 स्थानों पर मिले।
डेंगू के नए मरीज कृष्णा नगर, एएलटी सेंटर, शाह बेरी, राजपुर, शास्त्री नगर, शिवपुरी मोदी नगर, बजरिया, महेन्द्रा एंकेलव, केडीपी सोसायटी राज नगर एक्सटेंशन, एच ब्लॉक गोविंदपुरम, ए ब्लॉक गोविंद पुरम और न्यू विजय नगर में मिले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.