मंगलवार, 28 सितंबर 2021

कारोबार में 100 अंक से अधिक गिरा सेंसेक्स

कविता गर्ग               
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच और इंफोसिस एवं टीसीएस जैसी शीर्ष आईटी कंपनियों तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों के घाटे में जाने के साथ सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा गिर गया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 124.32 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,953.56 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह निफ्टी 21.40 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,833.70 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में एचसीएल टेक को दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके बाद इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एशियन पेंट्स का स्थान रहा। दूसरी ओर, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड और एसबीआई के शेयरों को लाभ हुआ।
पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 29.41 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 60,077.88 के अपने रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 1.90 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 17,855.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने सोमवार को 594.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों में शंघाई और हांगकांग मध्य सत्र के सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार नुकसान में चल रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.91 प्रतिशत बढ़कर 79.44 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...