बुधवार, 18 अगस्त 2021

शाहजहांपुर सेक्शन पर ट्रेन संचालन को हरी झंडी दी

सदींप मिश्र                 
बरेली। पीलीभीत-शाहजहांपुर सेक्शन पर अब यात्री ट्रेन संचालन के लिए हरी झंडी दे दी गई है। बता दें कि पीलीभीत-शाहजहांपुर सेक्शन को मीटरगेज से ब्राडगेज में परिवर्तित करने का काम शुरू किया गया था। जिसका तीन चरणों में पीलीभीत से बीसलपुर, बीसलपुर से शहबाजनगर और शहबाजनगर से शाहजहांपुर का सीआरएस निरीक्षण हुआ था। 
बीते दिनों शाहजहांपुर से शहबाजनगर तक मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त लतीफ खान ने टेक्निकल अधिकारियों के साथ रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया था। जिसे यात्री ट्रेन संचालन के लिए हरी झंडी दे दी गई। रेल सुरक्षा आयुक्त ने अपनी रिपोर्ट में पीलीभीत-शाहजहांपुर सेक्शन को संचालन के लिए सही बताया है।
मंडल के जनसपंर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पीलीभीत-शाहजहांपुर सेक्शन को सीआरएस निरीक्षण में हरी झंडी मिल गई है। ऐसे में अब ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए प्रस्ताव बनाकर रेल बोर्ड को भेजा गया है। जिसकी अनुमति मिलने के बाद यात्री ट्रेनें इस सेक्शन पर चलना शुरू हो जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...