सोमवार, 16 अगस्त 2021

मजदूरों स्टूडेंट्स पर कानून बनाकर अत्याचार किया

सत्येंद्र पंवार         
मेरठ। कोरोना महामारी संक्रमण रोग से बचाव के बदले बीजेपी और इसके सहयोगी दलों ने किसानो मजलूमों पसमांदा अल्पसंख्यक समुदाय अनुसूचित जाति जन जाति आदिवासी गरीब मजदूरो स्टूडेंट्स पर मन मर्जी से काले कानून बनाकर अत्याचार किया। 
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे बताया, कि किसानो को ही नही मूल निवासियों के हर मजहब के लोगो पर अत्याचार बढता जा रहा है।
ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय किसान मोर्चा के तत्वावधान में 560 जिलों मे 16 अगस्त को किसान विरोधी कानून वापस कराने के सम्बन्ध मे महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया है। महिला प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी अनिता बौद्ध बी एम पी जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह, खुर्शीद आलम एवं दीन मौहम्मद सलमान, खुर्शीद गद्दी, औमकरन आई एलपी से एड आबेश अहमद एड अतर सिंह गुप्ता, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के विजय, कल्याणी राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के मो शादाब, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा से नरेश कुमार, भारत मुक्ति मोर्चा से प्रमोद सिद्धार्थ, विशाल कुमार, रियाजुद्दीन सैफी, अमान खान, सुधांशु कुमार गौतम, राम शरण गौतम, सुनील सैनी, हरीश कश्यप आदि मौजूद रहे। काले कानूनों को रद्द करने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...