वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। चीन अपने परमाणु शस्त्रागार का दिन प्रतिदिन विस्तार करता जा रहा हैं। चीन के बढ़ते परमाणु शस्त्रागार पर अमेरिका ने शनिवार को अपनी चिंता व्यक्त की है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन ने चीन के परमाणु शस्त्रागार के तेजी से विकास पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि चीन अपनी दशकों पुरानी परमाणु न्यूनतम प्रतिरोध रणनीति से भटक गया है।
26 आसियान क्षेत्रीय मंच (एआरएफ) के भाग लेने वाले देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन ने कहा कि चीन को अंतरराष्ट्रीय समुद्र कानून के तहत अपने दायित्वों का पालन करना चाहिए और दक्षिण चीन सागर में अपने उसकानेवाला काम को बंद करना चाहिए। अमेरिकी विदेश मंत्री ने तिब्बत, हांगकांग और शिनजियांग में चल रहे मानवाधिकारों के हनन पर भी अपनी चिंता व्यक्त की। विदेश मंत्री ने सभी आसियान सदस्यों को बर्मा में सैन्य हिंसा को समाप्त करने और बर्मा के लोगों का समर्थन करने का भी आग्रह किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.