शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

जालौन राजमार्ग पर बाढ़ का पानी आने से संपर्क टूटा

हरिओम उपाध्याय                 
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में यमुना नदी खतरे के निशान से पांच मीटर ऊपर बह रही है। बाढ़ की जद में आये 12 से अधिक गांवों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वहीं औरैया जालौन राजमार्ग पर बाढ़ का पानी आने से जालौन जिले से संपर्क टूट गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि आज सुबह नदी का जलस्तर 118.34 मीटर तक पहुंच गया है जो खतरे के निशान 113 मीटर से पांच मीटर ज्यादा है। यमुना के तटवर्ती एक दर्जन से भी अधिक गांवों के बाढ़ की चपेट में आ जाने व औरैया-जालौन हाइवे के ऊपर से पानी बहने के कारण औरैया का जालौन से सम्पर्क टूट गया है। इसके अलावा बबाइन गांव में बना पेंटून पुल पाने के तेज बहाव के चलते बह कर जुहीखा के पक्के पुल से जा टकराया जिससे उसकी रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...