बुधवार, 11 अगस्त 2021

शनिवार के लॉकडाउन को खत्म करने का फैसला

हरिओम उपाध्याय            

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती नजर आ रही है। हालांकि, तीसरी लहर से अब भी इनकार नहीं किया जा सकता है। उधर उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को पूरी तहर से काबू कर लिया गया है। ऐसे में सरकार अब दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी को लेकर कोई बड़ा कदम उठा उठाया है और शनिवार के लॉकडाउन को खत्म करने का बड़ा फैसला किया है। योगी सरकार से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना की स्थिति को लेकर आंकलन किया गया है और इसके बाद शनिवार के लॉकडाउन को खत्म करने का ऐलान किया है।

यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया को दिये अपने बयान में कहा है कि हमने स्थिति को देखते हुए शनिवार के लॉकडाउन को खत्म करने का निर्णय लिया है। हालांक सरकार ने एक बार फिर कहा है कि सतर्कता अभी जारी रहेगी। बता दें कि इससे पहले सरकार अब दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी आंशिक छूट दिए जाने पर को लेकर पहले ही विचार कर रही थी। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक चैनल से बातचीत में कहा है कि शनिवार के लॉकडाउन को खत्म करने का फैसला लिया है। जबकि रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...