कौशाम्बी। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में आयोजित कायर्क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तगर्त 02 लाख 853 लाभार्थी को कुल 1341.17 करोड़ रूपये की धनराशि ऑनलाइन हस्तान्तरित की गयी तथा पीएम स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभाथिर्यों से संवाद भी किया गया। इस कायर्क्रम का जिले में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कायर्क्रम में सजीव प्रसारण किया गया जिसमें जिले के लाभाथिर्यों द्वारा मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना गया विधायक मंझनपुर लाल बहादुर एवं जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कुल 15 लाभाथिर्यों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा पीएम स्वनिधि योजना के कुल 15 लाभाथिर्यों को ऋण (10 हजार रूपये) स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर विधायक मंझनपुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाये संचालित की है उन्होंने उपस्थित लाभाथिर्यों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठायें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी इन योजनाओं के प्रति जागरूक करें जिससे वे भी लाभ उठा सकें केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिना भेद-भाव के समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनायें संचालित की गयी है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने लाभाथिर्यों से कहा कि वे अपने बच्चों को अवश्य पढ़ायें, जिससे वे अपने परिवार के साथ ही अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र लाभाथिर्यों को लाभान्वित किया जायेगा, कोई भी पात्र लाभार्थी न छूटने पाए इसके लिए सर्वे कराकर उन्हें भी लाभन्वित किया जायेगा। इस येाजना के तहत धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते मे हस्तान्तरित की जाती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसी भी दलाल के झाॅसे में न आयें एवं किसी को पैसा न दें। यदि कोई भी व्यक्ति पैसा मांगता है तो उन्हें इसकी सूचना अवश्य दें। ताकि उसके विरूद्ध कड़ी कायर्वाही की जा सकें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं से पात्र लाभाथिर्यों को समय से लाभान्वित किये जाने हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेण्डरों को लोन दिया जाता है इस योजना के तहत लाभाथिर्यों को तत्काल लोन मिल सके, इसके लिए नियमित बैठक कर बैंको के माध्यम से ऋण स्वीकृत कराया जा रहा है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन योजनाओं में तेजी से प्रगति लाने के निदेर्श दिये है।
सुशील केशरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.