शनिवार, 14 अगस्त 2021

सांसदों के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट की गई

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। लोकतंत्र की हत्यारी मोदी सरकार के द्वारा राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी की महिला सांसदों के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट की गई। हमारे प्रदेश के लोकप्रिय राज्यसभा महिला सांसदगण श्रीमती फूलों देवी नेताम एवं छाया वर्मा को इस वारदात मे चोटे आई। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए जिला महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष (रायपुर ग्रामीण) अनिता गुरुपंच ,प्रदेश महासचिव राधा राजपाल,ममता राय गंगा यादव, सुधा सरोज के नेतृत्व में राजीव गांधी चौक रायपुर में मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन व पुतला दहन किया गया। 
इस प्रदर्शन में महिला कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए। जिनमे पुष्पलता वैष्णव,तारिणी वर्मा, बबिता सेन गुप्ता,खुशबू केडिया, हजरून खान बानो,अन्नू टंडन, शकुंतला बांधे,धनमत घृतलहरे, सायरा खान, कल्पना सागर,  बप्पी ईरानी, निक्की खान, कु शशि शर्मा, शम्मी बेगम, निखत कुरेशी, हेमलता सेन , भुनेश्वरी डहरिया, बुधियारी मरकाम, सुषमा सामंत राय, विद्या सेन, सुषमा ध्रुव,संगीता तिवारी, मल्लिका प्रजापति,देविका लोहा, कु प्रमिला सोनवानी,प्रगति बाजपाई, कुसुम द्विवेदी,अनिता श्रीवास्तव,शकुन शुक्ला उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...