बाराबंकी। पति के साथ भाइयों को राखी बांधने आ रही बहन व उसकी दुधमुंही पुत्री की शनिवार देर शाम फतेहपुर सूरतगंज रोड पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई।
तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। सड़क पर गिरे तीनों बाइक सवारों को डम्पर कुचलता निकल गया। गंभीर रुप से घायल पति की दशा भी नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना के बाद ड्राइवर कुछ दूर आगे डम्पर छोड़ कर भाग निकला।
घटना फतेहपुर के मोहल्ला नालपार दक्षिणी वार्ड एक के निवासी उजील अहमद की पुत्री नसरीन 23 वर्ष, की शादी रामनगर के ग्राम भैरमपुर निवासी इश्तियाक से हुई थी। दोनों के करीब एक वर्षीय पुत्री उबैदा थी।
रक्षाबंधन पर्व पर हर साल नसरीन अपने भाइयों रिजवान, फिरोज, जावेद व जुनेद को राखी बांधती आ रही थी। बीती देर रात पति इश्तियाक व पुत्री उबैदा के साथ बाइक से रक्षाबंधन पर भाईयों को राखी बांधने नसरीन फतेहपुर आ रही थी।
रास्ते मे बुढ़नापुर गांव के पास सूरतगंज की ओर से आए तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर जा गिरे।
वही डम्पर वाहन इन्हें रौंदता निकल गया। हादसे में नसरीन व पुत्री उबैदा की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने घायल इश्तियाक को सीएचसी सूरतगंज भेज गया था जहां पर मौजूद डाक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.