सोमवार, 23 अगस्त 2021

विभिन्न असुविधाओ को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया

पंकज कपूर                 
तेहरी। मखलोगी पट्टी के ग्रामीणों ने अस्पताल मे हो रहीं विभिन्न असुविधाओ को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमे ग्रामीणों ने विकासखंड चम्बा अस्पताल की तरफ ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय बौराडी से करीब 25-30 किमी दूर विकासखंड चम्बा के पट्टी मखलोगा के अन्तर्गत नकोट कस्बे में रा. एलोपैथिक चिकित्सालय नकोट जिसके समीप दर्जनों गांव जुड़े हैं। किन्तु जनता को उसके बावजूद प्रसूति, एक्सरे एवं अल्ट्रासाउण्ड करवाने के लिये देहरादून जाना पड़ता है। जिससे ग्रामीणों को अत्यन्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही समय एवं आर्थिक हानि भी होती है।  
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से  ग्रामीण जनता की समस्या का समाधान एक माह के अन्दर करने की मांग की है । 
साथ ही उन्होंने कहा मांग ना मांगे जाने पर  ग्रामीणों को 18.09.2021 से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने के लिये बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...