हरिओम उपाध्याय
मुरादाबाद। मुरादाबाद के लाइनपार स्थित श्री साईं विद्या कन्या इंटर कॉलेज में हंगामा हो गया। परीक्षा में फेल हुईं छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। देर रात तक मुरादाबाद के प्रशासनिक अधिकारी कॉलेज के आगे धरने पर बैठी छात्राओं को समझाने पहुंचे। लेकिन छात्राएं किसी भी कीमत पर बिना पास किये मानने को तैयार नहीं थीं।
छात्राओं का आरोप है कि उनके घरवाले कोरोना काल में आर्थिक संकट के चलते पूरी फीस जमा नहीं कर पाए थे।
लेकिन, छात्राओं ने परीक्षाएं दी थीं। फिर जब परीक्षा का परिणाम आया तो 120 छात्राएं फेल हो गईं। छात्राओं को पता चला कि फीस जमा न करने के कारण स्कूल के प्रधानाचार्य ने उनकी गैर हाजरी लगा दी। जिसकी वजह से उनका एक साल बर्बाद हो गया। कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं को समझाया कि हो सकता है किसी गलती की वजह से ऐसा हुआ हो। जल्द ही इस मामले में आला अधिकारियों से बात करके समाधान निकाला जाएगा। लेकिन छात्राएं और उनके परिजन कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे।
कॉलेज पर हो रहे इस हंगामे की जानकारी मिलने के बाद थाना मझोला पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्राएं लगातार नारेबाजी करती रहीं। देर रात मुरादाबाद के एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट जगमोहन गुप्ता भी धरना स्थल पर पहुंचे और छात्राओं को समझाया कि उनके आरोपों की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी। इसके बाद उचित कार्रवाई होगी। लेकिन छात्राएं कॉलेज के गेट से हटने को तैयार नहीं हुईं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.