सोमवार, 30 अगस्त 2021

दिल्ली थोक जिंस बाजार, तेल में भारी घटबढ़ रही

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के मिश्रित रुझान से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में भी खाद्य तेल में भारी घटबढ़ रही। वहीं इस दौरान दाल, अनाज, चीनी और गुड़ महंगे हो गये। तेल तिलहन: वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 91 रिंगिट चढ़कर 4457 रिंगिट प्रति टन रह गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.49 सेंट टूटकर सप्ताहांत पर 60.01 सेंट प्रति पाउंड बोला गया। 

स्थानीय बाजार में खाद्य तेलों में 366 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी और 366 रुपये प्रति क्विंटल तक की नरमी भी देखी गई। मांग बढ़ने से वनस्पति तेल 366 रुपये, सरसों तेल 292 रुपये और पाम ऑयल 220 रुपये प्रति क्विंटल तक चढ़ गये। वहीं, उठाव कमजोर होने से मूंगफली तेल और सूरजमुखी तेल 366-366 रुपये और सोया रिफाइंड के भाव 73 रुपये प्रति क्विंटल उतर गये।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'वीएसएचओआरएडीएस' हथियार विकसित किया

'वीएसएचओआरएडीएस' हथियार विकसित किया  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। भारत अपनी ताकत का पूरी दुनिया में लोहा मनवा रहा हैं। कई रिपोर्ट ये बतल...