रविवार, 1 अगस्त 2021

एडवोकेट अशोक के आवास पर बैठक का आयोजन

गोपीचंद          
बागपत। कल्याण भरती सेवा संस्थान बड़ौत के नेतृत्व में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की जिला इकाई गठन को लेकर जिला बागपत के कस्बा रटौल में एडवोकेट अशोक कुमार सैनी के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बागपत के सैनी समाजी की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत एक आपसी सामाजिक संवाद किया गया। 
कार्यक्रम का संचालन करते हुये कल्याण भारती सेवा संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपी चन्द सैनी समाज की पूर्व व वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुये अन्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की और सामाजिक सदभावना व एकता पर बल दिया और कहा कि जीवन में व्यक्ति का दायित्व अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के साथ साथ व्यक्ति द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों व गतिविधियों का होना एक उपलब्धि हैं। 
जो व्यक्ति के विशेष कर्म परिचय देता है और व्यक्ति को आत्मसंतुष्टि व शांति प्राप्त करता हैं। बैठक में एडवोकेट श्री अशोक सैनी संगठन के प्रारूप और कोर्य उद्देश्यों की जानकारी देते हुये जिला बागपत के सैनी समाज को संगठन से जोड़ने का आवाहन किया और बैठक में उपस्थित डॉ. नरेश सैनी ने समाज के युवा वर्ग को सामाजिक कार्यो में रुचि बनाने के लिये प्रेरित किया और कहा समाज का युवा समाज के भविष्य के लिये बड़ा महत्वपूर्ण है। हमे युवाओं के उत्तम संस्कारों पर ध्यान  देना अतिआवश्यक हैं।
और साथी सचिनी सैनी, मांगेराम सैनी, अजित सिंह सैनी, कर्म सिंह सैनी, प्रवेश सैनी, धर्म सिंह सैनी, रामनिवास सैनी और अन्य उपस्थित सभी ने अपने प्रभावकारी विचार व प्रश्न और सनकायें रखी जिसपर गोपी चंद सैनी ने सभी को पूर्णतया आस्वस्थ किया। 
बैठक की अध्यक्षता खाप चौरासी के चौधरी श्री रोताश सिंह सैनी व कर्म सिंह सैनी ने कि बैठक में बागपत,बड़ौत, खेकड़ा व आस पास के गांव के मौजूदा सैनी समाज के व्यक्ति उपस्थित रहें। 
बैठक के समापन पर  कल्याण भारती सेवा संस्थान की और से सभी उपस्थित व्यक्तियों व उनके परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु होम्योपैथीक इम्युनिटी बूस्टर निःशुल्क वितरित किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...