हरिओम उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। सपा मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष ने मंसूरपुर निवासी मांगेराम को संगठन के खतौली विधान सभा अध्यक्ष का भार सौंपते हुए उनसे उम्मीद जताई है, कि वह पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को मजदूरों के बीच पहुंचाकर उनके हितों के मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाएंगे।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के शहर के महावीर चौक स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा मजदूर जिलाध्यक्ष नासिर राणा ने जनपद के मंसूरपुर निवासी मांगेराम को खतौली विधान सभा का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की। बैठक को संबोधित करते हुए सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढती व जिला महासचिव जिया चौधरी ने मजदूर सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी सर्व समाज के लोगों के साथ साथ मजदूरों की समस्याओं को उचित मंचों पर हमेशा से उठाती रही है। सपा सरकार में मजदूरों के हितों की बाबत अनेक कार्य किए गए हैं। उन्होंने पदाधिकारियों से मजदूर हितों के मुद्दे प्रमुखता के साथ उठाने का आह्वान किया। मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा ने सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के मिशन को मजबूत करने का आह्वान किया।
मीटिंग में मुख्य रूप से दुर्गेश कुमार यादव, नवेद रँगरेज, अहसान अंसारी, साबिर हव्वारी, अनुज प्रजापति, संदीप कुमार, दीपक बजाज, दिव्यम सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.