हरिओम उपाध्याय
कानपुर। विधायक और दरोगा के बीच के बीच हुई नोंकझोंक का मामला अब तूल पकड़ गया है। दरअसल, नोंकझोंक का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया। इसके बाद दरोगा ने सपा विधायक के खिलाफ तस्करा डाला। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। आने वाले दिनों में विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बताया जाता है कि कानपुर के ग्वालटोली थाने में सपा विधायक इरफान सोलंकी और दरोगा राजीव कुमार सिंह के बीच नोंकझोंक हुई थी। विधायक मोटर साइकिल चालान के मामले में सिफारिश लेकर थाने पहुंचे थे।
मोटर साइकिल चालान के मामले में पहुंचे थे विधायक
पुलिस का कहना है कि शरीफ नाम का एक अपराधी है जिसपर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है। अब उसे जिलाबदर करने की कार्यवाही जारी है। वह कई बार जेल भी भेजा जा चुका है। बीते दिनों उसकी मोटर साइकिल का ग्वालटोली थाने के दारोगा राजीव कुमार सिंह ने चालान किया था। इसके बाद शरीफ ने फोन करके विधायक इरफान सोलंकी को बुला लिया।
पुलिस के अनुसार विधायक थाने पहुंचते ही दारोगा पर भड़के और बोले, तुम्हारा थानेदार कहां हैं। बताते हैं कि इसपर दरोगा ने सलीके से बात करने को कहा, तो विधायक बोले, मैं विधायक हूं, खड़े होकर बात करो। इसी नोंकझोंक का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। उधर, ग्वालटोली थाना प्रभारी केके दीक्षित का कहना है कि दारोगा राजीव कुमार सिंह ने थाने में तस्करा डाला है। इसमें विधायक पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और धमकाने का आरोप लगा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.