रविवार, 8 अगस्त 2021

तालिबान ने सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले बढ़ाएं

काबूल। अफगानिस्तान से विदेशी बलों की वापसी के बाद से ही तालिबान ने नागरिकों, अफगान रक्षा और सुरक्षा बलों के खिलाफ अपने हमले बढ़ा दिए हैं। पिछले कुछ हफ्तों में अफगानिस्तान में हिंसा में वृद्धि देखी गई है। इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने शुक्रवार को अफगानिस्तान सरकार के मीडिया सूचना केंद्र के निदेशक की हत्या को भयावह करार दिया और कहा कि नागरिकों के खिलाफ तालिबान के जानबूझकर हमले युद्ध और मानवीय शालीनता कानून का उल्लंघन हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अफगानिस्तान सरकार के मीडिया और सूचना केंद्र का नेतृत्व करने वाले दावा खान मेनपाल की शुक्रवार को हत्या कर दी गई। तालिबान ने उसकी मौत की जिम्मेदारी ली है। दावा खान ने 2015 में कंधार में अफगान सरकार के मीडिया विंग के प्रमुख के रूप में कार्य किया था और 2016 से 2020 तक उप राष्ट्रपति के प्रवक्ता के रूप में काम किया था।
इससे पहले मंगलवार को अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री जनरल बिस्मिल्लाह मोहम्मदी के आवास के पास काबुल शहर में कई विस्फोटों और छिटपुट गोलियों की आवाज सुनी गई थी। अफगान मीडिया के अनुसार, विस्फोट एक कार बम हमले के कारण हुआ। हालांकि बाद में तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री ने बाद में बताया कि वह और उनका परिवार काबुल में अपने आवास पर "आतंकवादी हमले" के बाद सुरक्षित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...