मंगलवार, 17 अगस्त 2021

यूपी: टिकट बगैर यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल

अश्वनी उपाध्याय                   
गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद के नोली रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चेकिंग की खबर लगते ही बगैर टिकट यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। चेकिंग सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम तक चला चेकिंग अभियान चेकिंग के दौरान टिकट चेकरो ने बिना टिकट यात्री व बिना मास्क के लोगों के चालान काटे तथा मजिस्ट्रेट के आगे पेश किया गया। चेकिंग अभियान एसपी गुप्ता के नेतृत्व में हुआ। जिसमें टिकट चेकरो की टीम द्वारा जुर्माना वसूल किया गया। रेलवे मजिस्ट्रेट विकास सिंह, सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक अशोक कुमार व सीटीआई एस पी गुप्ता ने 27 टीटी व 30 आरपीएफ जवानों की बटालियन के साथ लोनी रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट व बिना मास्क यात्रियों पर छापेमारी की।
टिकट चेकरो कि टीम के नोली रेलवे स्टेशन पहुँचते ही भगदड़ मीच गई व कुछ लोग समान छोड़ कर भाग गए। टीम द्वारा 206 बिना टिकट यात्रियों  को मोके पर पकड़ा गया। जिनसे 52940 रुपया जुर्माना राशि मौके पर वसूली गई व 78 को मजिस्ट्रेट साहब के समक्ष पेश किया। जिनसे 22040 रुपया रेलवे किराया व 76000 जुर्माने के रूप में वसूले गए व 11 बिना मास्क यात्रियों से 2200 रुपया जुर्माना वसूला गया।
सीटीआई एस पी गुप्ता ने बताया कि दिल्ली शामली सहारनपुर रेल मार्ग रेलवे की हिट लिस्ट में है व इस मार्ग पर प्रातः व शाम की रेल गाड़ियों में भारी दल बल के साथ सघन टिकट चेकिंग की जाएगी। इस लिए यात्रियों से निवेदन है कि समय से रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर टिकट खरीद कर यात्रा करें व मास्क अवश्य लगाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-370, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. सोमवार, दिसंबर 23, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथ...