गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद के नोली रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चेकिंग की खबर लगते ही बगैर टिकट यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। चेकिंग सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम तक चला चेकिंग अभियान चेकिंग के दौरान टिकट चेकरो ने बिना टिकट यात्री व बिना मास्क के लोगों के चालान काटे तथा मजिस्ट्रेट के आगे पेश किया गया। चेकिंग अभियान एसपी गुप्ता के नेतृत्व में हुआ। जिसमें टिकट चेकरो की टीम द्वारा जुर्माना वसूल किया गया। रेलवे मजिस्ट्रेट विकास सिंह, सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक अशोक कुमार व सीटीआई एस पी गुप्ता ने 27 टीटी व 30 आरपीएफ जवानों की बटालियन के साथ लोनी रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट व बिना मास्क यात्रियों पर छापेमारी की।
टिकट चेकरो कि टीम के नोली रेलवे स्टेशन पहुँचते ही भगदड़ मीच गई व कुछ लोग समान छोड़ कर भाग गए। टीम द्वारा 206 बिना टिकट यात्रियों को मोके पर पकड़ा गया। जिनसे 52940 रुपया जुर्माना राशि मौके पर वसूली गई व 78 को मजिस्ट्रेट साहब के समक्ष पेश किया। जिनसे 22040 रुपया रेलवे किराया व 76000 जुर्माने के रूप में वसूले गए व 11 बिना मास्क यात्रियों से 2200 रुपया जुर्माना वसूला गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.