पंकज कपूर
हल्द्वानी। सावधान आपकी कार में भी आग लग सकती है। कार में आग लगने के कई कारण निकलकर सामने आए है। एक तो कार मालिक की लापरवाही। जो समय समय पर सर्विसिंग नही करवाते है। वही दूसरी गलत ढंग से ऐसी, एलपीजी किट घटिया कंपनी का लगवाना आग का मुख्य कारण बन सकता है। अक्सर कार में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है। कार में आग लगने के कई कारण हो सकते है। लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसे खास टिप्स बता रहे है। जिन्हें अपनाकर आप अपनी कार को आग लगने से बचा सकते है। साथ ही अपने आपको ओर अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते है।लेकिन सबसे पहले जानते ही कि आखिर कार में आग किन कारणों की वजह से लगती है। कुछ पैसे बचाने के चक्कर मे अक्सर लोग अपनी कार में सस्ती ओर लोकल सीएनजी/एलपीजी किट लगवा लेते है। इस तरह के कीटो में लीकेज की शिकायत बनी रहती है जो कई बड़े हादसों को अंजाम देती है। इस लिए हमेशा ऑथराइज्ड सेन्टर में ही किट लगवाए। कार में आग लगने की वजह शॉट सर्किट से भी होना बताया जाता है। जब कही से पेट्रोल लीकेज होता है। पेट्रोल पाइप से लीक होकर वायरिंग से टच होता है। जिससे कार में आग लग जाती है। वही कुछ कारे बिना ऐसी के आती है। जिसमे वाहन स्वामी बाहर से ऐसी लगवा लेते है। जिसकी वायरिंग का हिसाब गड़बड़ा जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.