गुरुवार, 12 अगस्त 2021

आधा दर्जन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किएं

हरिओम उपाध्याय                    
लखनऊ। शासन की ओर से आधा दर्जन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। स्थानांतरित किए गए आईपीएस अफसरों में 4 डीजी रैंक और दो एडीजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। मानवाधिकार में डीजी गोपाल लाल मीणा को सीबीसीआईडी डीजी बनाया गया है।
शासन की ओर से बुधवार की देर रात जारी की गई स्थानांतरण सूची में आईपीएस अफसर विश्वजीत महापात्रा को हटाए जाने के बाद से सीबीसीआईडी के डीजी का काम विजिलेंस के डीजी पीवी रामा शास्त्री देख रहे थे। डीजी जेल आनंद कुमार को फायर सर्विस का डीजी बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें जेल विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। ईओडब्लयू के डीजी राजेंद्र पाल सिंह को प्रशिक्षण निदेशालय का डीजी बनाया गया है। प्रशिक्षण निदेशालय के डीजी सूजानवीर सिंह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। आईपीएस अधिकारी राजेंद्र पाल सिंह उनके बाद डीजी प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा से फायर सर्विस का चार्ज वापस ले लिया गया है और उन्हें ईओडब्ल्यू का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। एडीजी स्तर के जिन दो अधिकारियों का तबादला किया गया है उसमें भर्ती बोर्ड में एडीजी आईपीएस है रेणुका मिश्रा को एसआईटी का एडीजी और सीबीसीआईडी में एडीजी आरके स्वर्णकार को भर्ती बोर्ड में एडीजी बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...