नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत, अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारों खासकर अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा है। आतंकवादी कृत्यों के कारण अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को खतरे विषय पर बैठक के बाद जयशंकर ने यह बात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
अफगानिस्तान की स्थिति और लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा सीमा पार आतंकवाद को बढ़ाने के लिए स्थिति का लाभ उठाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि दुर्भाग्य से भारत के पास सीमा पार आतंकवाद से जुड़ा लंबा अनुभव है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.