काबूल। अफगानिस्तान पर अपना कब्जा जमाने के बाद तालिबान की ओर से कलाकारों व गायकों के अलावा आम लोगों पर हमले किए जा रहे हैं। तालिबान ने अफगानिस्तान के लोकप्रिय कॉमेडियन नजर मोहम्मद उर्फ खासा ज्वान की हत्या कर दी थी। अब तालिबान ने गायकों व फिल्म निर्माताओं और अन्य कलाकारों को लेकर अपनी राय रखते हुए उन्हें अपना पेशा बदलने की सलाह दे डाली है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद जब मीडिया से बात करने को आए और उनसे पूछा गया कि क्या तालिबान गायकों और फिल्म निर्माताओं को अपना काम जारी रखने की इजाजत देगा? इसके जवाब में तालिबानी प्रवक्ता मुजाहिद ने कहा है कि अगर शरिया के खिलाफ आकलन किया जाता है तो कलाकारों व गायकों को अपना पेशा बदल लेना चाहिए। अफगानिस्तान के सिनेमा जगत की कई हस्तियां तालिबान की वजह से अपनी जमीन छोड़कर वहां से पलायन कर रही है। अफगानिस्तान की जानी-मानी पॉपस्टार अर्याना सईद भी तालिबान के डर से भारत आ पहुंची है। उन्होंने तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए भारत को सच्चा दोस्त बताया है। अफगानिस्तान से हो रहे पलायन को लेकर तालिबान की ओर से चेतावनी दी गई है कि वह अब किसी भी अफगान नागरिक को देश छोड़ने की इजाजत नहीं देगा। तालिबान ने कहा है कि वह अफगान नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट की यात्रा करने से रोकेंगे ताकि कोई अफगान निकासी विमान में सवार होकर विदेश में ना चला जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.