रविवार, 1 अगस्त 2021

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

पंकज कपूर                    
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 5 दिन यानी 1 अगस्त से 5 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 1 अगस्त को येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के नैनीताल ,चंपावत , देहरादून ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है
मौसम विभाग ने 2 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के सभी जनपदों के अलावा गढ़वाल के चमोली रुद्रप्रयाग पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने राज्य में 3-4 एवं 5 अगस्त को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें राज्य के कुमाऊं तथा गढ़वाल मंडल के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग की मानें तो राज्य में आगामी 5 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा, राज्य के पर्वतीय तथा मैदानी जनपदों में मूसलाधार बारिश की संभावना के चलते सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि इस मौके पर संवेदनशील इलाकों में मध्यम से विशाल भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं राजमार्ग लिंक सड़कों में बाधा अवरुद्ध हो सकती है नालो और नदियों में पति प्रवाह की स्थिति बन सकती है मैदानी इलाकों के निचले इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति हो सकती है।
ऐसे में छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों और बस्तियों को सावधान रहने की जरूरत है वाहन चलाते समय यात्रियों या वाहन से आने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है लोगों को सलाह दी जाती है कि आकाश की बिजली चमकने गर्जन के समय सुरक्षित स्थानों में शरण ले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...