गुरुवार, 19 अगस्त 2021

फुर्ती: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, गिरी महिला

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। प्लेटफार्म पर सामने जा रही गाड़ी को देखकर आदमी के भीतर आमतौर पर भागकर चढ़ने का जज्बा पैदा हो जाता है। कई बार जान हथेली पर रखकर गाड़ी में चढ़ने की कोशिश कर रहा है। इंसान सफल भी हो जाता है। लेकिन कई बार पलक झपकते ही इंसान की जान भी इस कोशिश के चलते चली जाती है। रेलवे स्टेशन पर चलती रेलगाड़ी में चढ़ने की कोशिश में महिला नीचे आ गिरी। इससे पहले कि वह रेलगाड़ी की चपेट में आकर मौत का शिकार बन जाती। लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए महिला को आनन-फानन में बाहर निकाल लिया।

दरअसल मध्यप्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन पर आई रेलगाड़ी यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के बाद वहां से रवाना हो रही थी। अभी गाड़ी रफ्तार पकड़ ही रही थी कि एक महिला खिड़की के रास्ते उसमें चढ़ने की कोशिश करने लगी। साहस दिखाकर गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रही महिला का इसी दौरान साहस साथ छोड़ गया और वह पैर फिसलने की वजह से प्लेटफार्म पर जा गिरी, जैसे ही महिला प्लेटफार्म से नीचे पटरियों की तरफ बढ़ी वैसे ही आसपास के लोगों ने दौड़कर रेलवे लाइन की तरफ खिसक रही महिला को बाहर खींच लिया। इसी बीच किसी रेल यात्री ने ट्रेन की चेन खींच दी। जिससे रेलगाड़ी वहीं पर ही थम गई। इस तरह से नागरिकों की सजगता की वजह से चलती रेलगाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रही महिला मौत के मुंह में जाने से बच गई। काफी देर तक महिला अपनी सुध-बुध खोए रही। काफी दिलासा देने के बाद महिला को सामान्य अवस्था में लाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...