शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। रक्षा मंत्री भूतपूर्व सैनिक कल्याण निधि से छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रायपुर कैप्टन(भा.नौ.) अनुराग तिवारी (से.नि.) ने रायपुर, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार एवं गरियाबंद जिले के भूतपूर्व सैनिकों और विधवाओं को सूचित है कि वे अपने बच्चों को इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कराएं। इसके तहत ऐसे बच्चों के छात्रवृति के लिए जो (क) कक्षा पहली से नौवीं एवं 11वीं, (ख) कक्षा 10वीं एवं 12वीं, (ग) स्नातक कक्षाएं (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष) उतीर्ण किए हैं।
उनका ऑनलाइन आवेदन केंद्रीय सैनिक बोर्ड के वेबसाइट में क्रमश 15 सिंतबर (क), 15 अक्टूबर (ख) और 15 नवंबर (ग) तक किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद जिला सैनिक बोर्ड में अपलोड किए गए दस्तावेजों का सत्यापन करवाना है। सभी दस्तवेजों को मूल प्रति के माध्यम से अपलोड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, रायपुर से कार्यालयीन समय मे स्वयं आकर एवं दूरभाष क्रमांक 0771-2237449 एवं मोबाइल नंबर 8556999340 पर संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...