अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। संसद की कार्यवाही से सामान्यता नदारद रहकर महत्वपूर्ण मुददों पर सरकार की किरकिरी होने की स्थिति पैदा कराने वाले भाजपा सांसदों से नाराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे सांसदों की लिस्ट मांगी है। जो बंक मारकर संसद से नदारद रहने में माहिर हो चुके हैं।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में चल रहे मानसून सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही से भाजपा सांसदों के नदारद रहने पर गहरी नाराजगी जताई है। संसद से बंक मारकर अपनी जिम्मेदारी से दूर भागने वाले भाजपा सांसदों की प्रधानमंत्री ने लिस्ट मांगी है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सामान्य तौर पर संसद की कार्यवाही से दूर भागने वाले भाजपा सांसदों के खिलाफ पार्टी स्तर पर अब कार्यवाही की जा सकती है? गौरतलब है कि राज्यसभा में सोमवार को पेश किए गए अधिकरण सुधार विधेयक-2021 को पारित किए जाने के दौरान भाजपा के कई सांसद अनुपस्थित रहे थे। जिसके चलते मत विभाजन के दौरान सरकार के सामने बड़ी ही विकट स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
शायद यही कारण है कि भाजपा संसदीय दल की बैठक में सांसदों के संसद सत्र से दूर रहने पर गहरी नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री ने ऐसे सांसदों की सूची मंगवाई है जो सोमवार को राज्यसभा में पेश किए गए विधेयक के पारित होने के दौरान सदन से नदारद रहे थे। हालांकि सोमवार को राज्यसभा के पटल पर रखे गए अधिकरण सुधार विधेयक-2021 को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच मामूली चर्चा के बाद मंजूरी दे दी गई थी। इस विधेयक में चलचित्र कानून, सीमा शुल्क कानून और व्यापार चिन्ह कानून समेत कई कानूनों में संशोधन करने का प्रस्ताव किया गया है। विपक्ष ने इस विधेयक को प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव रखा और बाद में उसके ऊपर मत विभाजन कराने की मांग की। हालांकि मत विभाजन के दौरान सदन ने 44 के मुकाबले 79 मतों से विपक्ष के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में भाजपा के वर्तमान समय में कुल 94 सांसद हैं। जिसके चलते कई बार ऐसे हालात उत्पन्न हो जाते हैं कि भाजपा सांसदों की अनुपस्थिति से सरकार की किरकिरी होने का अंदेशा बना रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.