मंगलवार, 3 अगस्त 2021

मोर्चा: तीसरें चरण का आंदोलन और धरना किया

सत्येंद्र पंवार              
मेरठ। मेडिकल प्रवेश के लिए 12 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा में 52% ओबीसी को सरकार द्वारा आरक्षण मिलना चाहिए।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले जिला मुख्यालय पर कचहरी परिसर में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का धरना-प्रदर्शन का तीसरें चरण का आंदोलन और धरना किया गया। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने बताया कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के समय से ही लगातार ओबीसी के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। पिछड़ा वर्ग समाज को आज तक 52% होते हुए कोई आरक्षण नहीं दिया गया। 
लेकिन क्रीमीलेयर लगाकर 1931 के बाद 27% प्रतिनिधित्व आरक्षण की घोषणा की गई। लेकिन आज तक वह भी नहीं मिला। इसी को लेकर सरकार ने अब पूर्णतया आरक्षण खत्म करने की घोषणा की। इसी को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का बहुजन मुक्ति पार्टी जाहिर समर्थन करती है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के साथ मैदान। 12 सितंबर 2021 को आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा में ओबीसी को 27% आरक्षण प्रतिनिधित्व जरूर मिलना चाहिए अन्यथा बहुजन मुक्ति पार्टी जन आंदोलन सड़कों पर उतरकर करने के लिए बाध्य होगी। 
राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चौधरी इस्तियाक ने कहा कि आज सरकार किसानों को भी अनदेखा कर रही है और किसान समाज के इतने बड़े आंदोलन के चलते हुए आज तक कानों पर जूं नहीं चल रही है। यह सरकार निकम्मी है, इसको जरूर बदलनी है। पिछड़ा वर्ग समाज को 52% हिस्सेदारी मिलनी जरूरी है। तभी हमारा समाज का सुधार हो सकेगा। 
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार सैनी ने कहा कि यदि अब तक सरकार पिछड़ा वर्ग समाज की परेशानियों को नहीं समझ सकती है तो हम लोग मजबूर होकर सड़कों पर जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। राज्यों का पाठ्यक्रम और नीट के पाठ्यक्रम में जमीन आसमान का अंतर है आज तक जाति आधारित गिनती नहीं की गई है। बिना कोचिंग के नीट पास करना कठिन है। अच्छी कोचिंग संस्थान शहरों में है। जहां लाखों रुपए फीस वसूली जाती है। ग्रामीण इलाकों के छात्र कोचिंग क्लास नहीं कर पाते। नीट में अंग्रेजी माध्यम का पेपर सरल और आसान जबकि राज्य की भाषा में पेपर काफी कठिन होते हैं पिछड़ा वर्ग मोर्चा को 27% आरक्षण जरूर मिलना चाहिए। एडवोकेट अतर सिंह गुप्ता ने कहा कि यह सरकार पिछड़ा वर्ग मोर्चा अल्पसंख्यक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति सभी मूल निवासियों के साथ बड़ा भेदभाव कर रही है और किसी को कोई अधिकार नहीं देना चाहती। मूल निवासियों को अधिकार वंचित कर देना चाहती है। डॉक्टर एसपी सिंह ने कहा कि बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का जाहिर समर्थन करता है। यदि नीट में आरक्षण नहीं मिला तो हम लोग ओबीसी के लिए पूरे समाज इंडिया में जन आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। 
ज्ञापन देने वालों में आर डी गादरे देव कुमार, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा योगेश, डॉक्टर फारुख, डॉक्टर हितेश सहतवार, डॉक्टर एस पी सिंह, एडवोकेट खुर्रम रामशरण गौतम चौधरी स्थित राष्ट्रीय किसान मोर्चा मोहम्मद कामिल, एडवोकेट रियासत अली, धर्मवीर गुर्जर, एडवोकेट अतर सिंह, प्रवीण कुमार, जावेद मंसूरी, ओमवीर सिंह, राम सुरेश गौतम, संदीप कुमार जाटव, रामवीर सिंह गुर्जर चौधरी, संजय सिंह, संजीव कुमार चौधर, ऋषि पाल गुर्जर, धर्मवीर गुर्जर फखरे, आलम आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...