रोम। इटली के यानिक सिनर ने तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में अमेरिका के मैकी मैकडोनाल्ड को हराकर सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। पांचवी वरीयता प्राप्त सिनर ने मैकडोनाल्ड को 7-5, 4-6, 7-5 से पराजित करके पहली बार एटीपी 500 प्रतियोगिता जीती। सिनर पूरे मैच में बेहतर स्थिति में दिख रहे थे लेकिन फिर भी उन्हें लगभग तीन घंटे तक जूझना पड़ा। मैकडोनाल्ड ने पहला सेट गंवाने से पूर्व 10 सेट प्वाइंट बचाये थे।
इसके बाद सिनर तीसरे सेट में 5-2 के स्कोर पर दो मैच प्वाइंट का फायदा नहीं उठा पाये थे। मैकडोनाल्ड ने स्कोर 5-5 से बराबर किया लेकिन सिनर आखिर में लगातार दो गेम जीतकर मैच अपने नाम करने में सफल रहे। सिनर का यह तीसरा एटीपी खिताब है। वह इस टूर्नामेंट के 52 वर्ष के इतिहास में फाइनल में पहुंचने वाले पहले इतालवी खिलाड़ी थे। युगल में दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन और जापान के बेन मैकलाचलान ने ब्रिटेन के नील स्कुपस्की और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस को 7-6 (4), 6-4 से हराकर खिताब जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.