किंग्स्टन। वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरूआती दिन गुरूवार को यहां पाकिस्तानी टीम को 217 रन पर समेट दिया। लेकिन स्टंप तक उसने दो रन पर दो विकेट गंवा दिए। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। हालांकि खराब रोशनी के कारण शुरूआती दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा।
इसके पहले पाकिस्तानी पारी केवल 70 ओवर में सिमट गयी, उसके पांच बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की। पर केवल फवद आलम ही अर्धशतकीय पारी खेल सके जिन्होंने 56 रन बनाये। तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने 26 रन और जेडन सील्स ने 70 रन देकर तीन तीन विकेट हासिल किए जबकि केमार रोच को दो विकेट मिले।
वेस्टइंडीज के इस तरह पाकिस्तान को 217 रन पर समेटकर अच्छी शुरूआत की, पर उसकी पारी की शुरूआत उम्मीदों के अनुरूप नहीं हो सकी। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने अपने दूसरे ओवर की लगातार गेंदों पर कीरन पावेल को दूसरी स्लिप में खड़े इमरान बट के हाथों कैच आउट कराया और फिर नकरूमाह बोनर को पगबाधा आउट किया।
स्टंप तक वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने 21 रन बना लिये थे लेकिन इसके बाद दोनों सलामी बल्लेबाज नौ गेंद के अंदर आउट हो गये। रोच ने बट (11) को सातवें ओवर में आउट किया और सील्स ने अगले ओवर में आबिद अली (09) के रूप में पहला विकेट झटका।
अजहर अली और कप्तान बाबर आजम ने तीसरे विकेट के लिये 47 रन जोड़े। इसके बाद सील्स ने फिर अली (17) को उछाल लेती गेंद पर कैच आउट कराया। रोच ने अगले ओवर में आजम (30) को चलता किया। फवद आलम ने मोहम्मद रिजवान (23) के साथ 33 रन और फिर फहीम अशरफ (66 गेंद में 44 रन) के साथ 85 रन की भागीदारी निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.